नज़र नहीं आती मुझको ख्वाबों सी वह तस्वीर असलियत में कहीं। अंतर्मन की गाथा कहते ये शब्द ही मेरे अज़ीज़ हैं ........
फ़ॉलोअर
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016
खुशियां बताती हैं....
खुशियां बताती हैं मुझे हर रोज़ दोस्ती करनी है तो उन ग़मों से कर जो तेरे हर पल के साथी हैं जा, दूर दूर तक मेरा और तेरा कोई नाता नहीं अनदेखी कर हर एक बात वो तो मैं ही हूँ जो हर दिन बहनापा दिखा सटी जाती हूँ
Sundar rachana ma'am.
जवाब देंहटाएंThank you, sudha ma'am
जवाब देंहटाएं