फ़ॉलोअर

रविवार, 16 नवंबर 2025

जिंदगी तेरा शुक्रिया

 


जिंदगी तेरा शुक्रिया !

जो तूने मुझे चुना। 

जब खुशियाँ दी तूने, 

मैंने आसमान छुआ।

जब दु:ख दिये तूने,

मैंने अंतस को छुआ।

भीतर-बाहर दोनों का 

रस,भर-भर के पिया।

तू जो भी दे मुझे ,

दिल से स्वीकार है।

तेरे हर रंग का मुझे,

रहता इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें