फ़ॉलोअर

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

भूलता ही नहीं


तेरा रूठ जाना,मेरा तुझको मनाना ।
तिरछे से देखना ,फिर खिलखिलाना ।
मुझे भूलता ही नहीं ....

तेरा टकटकी लगाना ,मेरा नजरें झुकाना ।
नजरें हटते ही तेरी ,मेरा पलके बिछाना ।
मुझे भूलता ही नहीं ....

तेरी याद आना ,फिर पलकों में आना ।
जरा पलटते ही तेरा ,मुझे चौंकाना ।
मुझे भूलता ही नहीं ....

पलकों के मूंदते ही आना, उनमें समाना,
 हक जमाना ,हटाए न जाना ।
अब तू भूलता ही नहीं।

पल्लवी गोयल
चित्र yourquote  से साभार