फ़ॉलोअर

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

खुशियां बताती हैं....

Image result for picture sorrow
खुशियां बताती हैं 
 मुझे हर रोज़

दोस्ती करनी है तो 
उन ग़मों से कर

जो तेरे हर पल 
के साथी हैं  

जा, दूर दूर तक 
मेरा और तेरा 
कोई नाता नहीं 

अनदेखी कर 
हर एक बात 

वो तो मैं  ही हूँ 
जो हर दिन 

बहनापा दिखा
सटी जाती हूँ